

सिजुआ जोगता
राजू दुबे पिता स्वo दशरथ दुबे ग्राम सिजुआ 1 नंo साईडिंग थाना जोगता पोस्ट सिजुआ जिला धनबाद का रहने वाला है l
दिनांक 05/10/25 को जोगता थाना अंतर्गत 10 नंबर मोड़ के समीप सैमसंग गैलेक्सी m14 मोबाइल गुम हो गया था l उक्त मोबाइल दिनांक 14/01/26 को थाना प्रभारी पवन कुमार के निर्देशानुसार पुo अo निo अकबर अहमद खान एवं पुo अo निo अरुण कुमार प्रमानिक द्वारा बरामद कर शिकायतकर्ता को सही सलामत थाना में मोबाइल को सुपुर्द किया शिकायत के बाद मोबाइल बरामद कर जोगता थाना ने जनता का भरोसा बढ़ाया l






