A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेश

झाँसी-खजुराहों नेशनल हाईवे पर आयशर ट्रक में लगी भीषण आग

निवाड़ी जिले के उरदोरा के पास हुआ हादसा, चालक ने कूदकर बचाई जान

निवाड़ी। झाँसी-खजुराहों राष्ट्रीय राजमार्ग पर निवाड़ी जिले के उरदोरा क्षेत्र के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती आयशर ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। घटना में ट्रक में लदा पूरा सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
🔴 टायर फटने के बाद लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आयशर ट्रक जैसे ही उरदोरा के पास पहुंचा, तभी उसका अचानक टायर फट गया। टायर फटते ही ट्रक अनियंत्रित हुआ और कुछ ही पलों में उसमें आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।
🚛 चालक ने सूझबूझ से बचाई जान
ट्रक चालक ने हालात की गंभीरता को भांपते हुए चलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
🚓 पुलिस व दमकल ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलने पर पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। एहतियातन हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात रोका गया। बाद में दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।
📦 ट्रक में लदा था ज्वलनशील सामान
बताया जा रहा है कि ट्रक में कागज/टिशू पेपर जैसा ज्वलनशील सामान लदा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या टायर फटना आग लगने का कारण माना जा रहा है।
🚧 यातायात प्रभावित, जांच जारी
हादसे के कारण कुछ समय के लिए झाँसी-खजुराहों हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!