
दुमका:दुमका सिटी गार्डन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति द्वारा एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव कुमार बास्की ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन को मजबूत करने,दस नंबर खाता ,बीएलए की तैयारी और “गुरुजी अंतिम जोहार यात्रा” जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि दुमका के लोकप्रिय विधायक माननीय बसंत सोरेन उपस्थित रहे। उनके साथ जामा विधायक डॉ. लुइस मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन, जिला सचिव निशित वरन गोलदार, जिला जिला संगठन सचिव रवि यादव प्रवक्ता अब्दुश सलाम अंसारी, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुनीता टुडू सहित झामुमो के सभी जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष/सचिव एवं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।बैठक का उद्देश्य आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करना, संगठन की जमीनी मजबूती को बढ़ाना और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने हेतु आगामी गुरुजी अंतिम जोहार यात्रा को सफल बनाना रहा।