A2Z सभी खबर सभी जिले की

झेरिया यादव समाज की ऐतिहासिक बैठक, एकजुटता और भावनाओं से सराबोर रहा आयोजन

बलौदाबाजार (पुरानी बस्ती) —
झेरिया यादव समाज बलौदाबाजार द्वारा विगत दिनों पुरानी बस्ती पार में आयोजित समाजिक बैठक न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि भावनात्मक और पारिवारिक सौहार्द का भी सुंदर उदाहरण बनी। बैठक की शुरुआत पारंपरिक आस्था और श्रद्धा के साथ इष्ट देव भगवान श्रीकृष्ण जी की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती से की गई। आरती के दौरान उपस्थित समाजजनों के चेहरों पर श्रद्धा, विश्वास और एकजुटता की झलक साफ दिखाई दी।
पूजा उपरांत बैठक की औपचारिक शुरुआत हुई, जिसमें समाज के पुरुष, महिलाएं एवं युवा वर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। समाज के उत्थान, आपसी भाईचारे, शिक्षा, संगठन की मजबूती और भविष्य की दिशा को लेकर गंभीर लेकिन सौहार्दपूर्ण चर्चा की गई। चर्चा के दौरान वरिष्ठों के अनुभव और युवाओं के उत्साह का सुंदर समन्वय देखने को मिला, जिससे वातावरण जीवंत और प्रेरणादायक बन गया।
बैठक में सर्वसम्मति से समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस अवसर पर—
अध्यक्ष – भंवर सिंह यादव
उपाध्यक्ष – रमेश यादव
सचिव – रामप्रसाद यादव
सह सचिव – उमाशंकर यादव
कोषाध्यक्ष – कुमार यादव
मीडिया प्रभारी – अजय यादव
महासचिव – भूपेंद्र यादव
कार्यकारिणी सदस्य – दिनेश (दीनू) यादव
को चुना गया। पदाधिकारियों के चयन पर उपस्थित समाजजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया और सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाइयाँ दीं।
बैठक में कमलू यादव, सुखराम यादव, दिनेश कुमार यादव, मनी यादव, राजकुमार यादव, आनंद यादव, जनक यादव, साधराम यादव, संतराम यादव, प्रमोद यादव, परमेश्वर यादव, शिव यादव, विकास यादव, नरेश यादव, गज्जू यादव, आनंद यादव, बलराम यादव, सुरेश यादव, निक्की यादव सहित समाज के अनेक वरिष्ठ व युवा साथी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी ने समाज की एकता, परंपरा और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
बैठक का माहौल कहीं गंभीर चिंतन से भरा रहा तो कहीं आपसी संवाद और हल्के-फुल्के क्षणों ने इसे मनोरंजक और आत्मीय बना दिया। अंत में सभी ने सामूहिक रूप से समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने पर संतोष व्यक्त किया।
यह बैठक झेरिया यादव समाज की एकजुटता, संगठनात्मक मजबूती और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक बनकर लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!