
टुंडी 23 जुलाई —दीपक पाण्डेय —टुंडी के यज्ञ स्थल में स्थित पेमिया ऋषिकेश इंग्लिश पब्लिक स्कूल बच्चों के साथ साथ अभिवाहकों का पहली पसन्द स्कूल बनता जा रहा है आये दिन इस स्कूल में बच्चों का नामांकन बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। प्राप्त समाचार के अनुसार पेमिया ऋषिकेश इंग्लिश पब्लिक स्कूल गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग के टुंडी यज्ञ स्थल पर अवस्थित है इस स्कूल में बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ अच्छे संस्कारों का निर्माण कराया जा रहा है तथा बच्चों के भविष्य संवारने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं सर्वप्रथम बच्चों को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण करने के लिए बहुमूल्य किताबें दी जा रही है एवं आवाजाही के लिए बसों का परिचालन बहुत ही निम्न दरों में उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही अच्छे एवं उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा पठन पाठन का कार्य के संचालन से बच्चों के साथ साथ अभिवाहकों का इस स्कूल के प्रति विश्वास बढ़ रहा है एवं प्रतिदिन नामांकन प्रक्रिया में वृद्धि देखी जा रही है बहरहाल टुंडी जैसे पिछड़े प्रखंड में यह स्कूल बच्चों के लिए वरदान से कम नहीं साबित होगा और बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ एक होनहार विद्यार्थी बन सकेंगे।