
वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज़ रिपोर्टर राजबहादुर सिंह भिंड जिले के मेहगांव थाना अंतर्गत गाता पुल के पास एक सवारी ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गई. जिसमें 5लोग घायल हो गए.राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल भोपाल को सूचना मिलते ही सम्बंधित थाना से डायल 100के के स्टाफ दिनेश सिंह और पायलेट अबधबिहारी ने मोके पर पहुँच कर पहुंच कर एफ आर व्ही वाहन की मदद से पांचो घायलों को मेहगांव अस्पताल में भेजा. जहाँ सभी का इलाज चल रहा है.