
रामगढ़:रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार को कड़बिन्धा, रामगढ़ में डिप्थीरिया केस मिलने के कारण विशेष टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें 0-7 साल तक के बच्चो एवं 10 और 16 साल के किशोर किशोरी समेत 67 बच्चों का टीकाकरण किया गया।यह विशेष टीकाकरण डिप्थीरिया के संभावित केस कड़बिन्धा रामगढ़ में मिलने के पश्चात डब्ल्यू एच ओ के एस एम ओ डॉ ध्रुवा महाजन के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रामगढ़, जिला आर सीएच पदाधिकारी,दुमका एवं सिविल सर्जन,दुमका को केस की सूचना दी गई एवं डब्ल्यू एच ओ एस एम ओ डॉ धुव्रा महाजन के मोनिटर द्वारा हाउस टु हाउस मास मॉनिटरिंग किया गया।जिसमें टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों की सूची प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ एवं जिला पदाधिकारी को साझा करते हुए डॉ राम प्रसाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ के दिशा निर्देश पर विशेष टीकाकरण का आयोजन किया गया।इस विशेष टीकाकरण में डॉ संदीप मंडल चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ के द्वारा स्थानीय लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया।इस विशेष टीकाकरण में संबंधित क्षेत्र के सहिया,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,एएनम ज्योति बासकी, रोजलीना किस्कू,सहिया साथी मनोरमा देवी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक,भैरव प्रसाद सिंह,एम पी डब्लू निर्मल मरांडी,डब्ल्यू एच ओ के मोनिटर रंजू कुमारी एवं दीपक कुमार ज्योति उपस्थित थे।