A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

डॉ. इरफान अंसारी का ऐलान, कोई माफी नहीं, सीधे जेल जायेंगे

 

रांची : झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. अंसारी ने ऐलान किया है कि किसी दवा दुकानदार को लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने की छूट नही दी जायेगी, उन्होंने चेताया कि युवाओं को बर्बाद कर रहा कफ सिरप, ये दवा नहीं, धीमा जहर है। अब मेडिकल स्टोर को साफ हिदायत दी गई है कि बिना डॉक्टर की पर्ची, एक भी बोतल बिकती मिली तो दुकान सील होगी, लाइसेंस जब्त कर दुकानदार को जेल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि “ये कोई व्यापार नहीं, इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ है।” मंत्री ने कहा कि अब पेनकिलर, थायरॉइड, गर्भनिरोधक या विटामिन सप्लीमेंट जैसी हर जरूरी दवा पर QR कोड होगा, जो बतायेगा असली-नकली का फर्क। अब बिना QR कोड के दवा बेचना मतलब मौत को न्योता देना। सरकार ने 300 से अधिक दवाओं की सूची जारी कर दी है, बिना कोड, न दवा बनेगी, न बिकेगी। झारखंड की हवा में एक साजिश घुल रही थी, कफ सिरप के मीठे स्वाद में कोडीन और अल्कोहल मिलाकर युवा पीढ़ी को गुमराह किया जा रहा था। बुखार की गोली में विश्वास नहीं रहा और शुगर की दवा में संदेह पनपने लगा, लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ, ड्रग इंस्पेक्टर को दी चेतावनी दी गई है कि अब नाकामी पर कार्रवाई होगी। जो ईमानदारी से नहीं जांचेंगे, उन्हें छुट्टी की चिट्ठी मिलेगी। राज्य के ड्रग इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश दिये गये है कि हर मेडिकल स्टोर, हर फार्मेसी पर पैनी नजर रखें। रांची, दुमका, जमशेदपुर और पलामू, हर जगह आधुनिक फूड और मेडिसिन टेस्टिंग लैब खुलेगा। डॉ. अंसारी ने कहा कि

“होटल, मॉल, रेस्टोरेंट, सबका खाना अब जांच के घेरे में आयेगा।” मिलावट, एक्सपायरी या गड़बड़ी, जहां दिखी वहीं छापा और सीधी कार्रवाई होगी। जो अधिकारी एक ही कुर्सी पर तीन-तीन साल से जमा हैं, अब उन्हें उठना होगा। जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों की कुर्सी अब नहीं बचेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!