
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। खलीलाबाद में बड़ी कार्रवाई : तीन जिलों की वन विभाग टीम की संयुक्त छापेमारी, 7 बोटा कीमती साखू की लकड़ी बरामद – प्रधान आरा मशीन सीज।।
उत्तर प्रदेश
संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में वन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए रविवार की रात तीन जिलों की वन विभाग की संयुक्त टीम ने खलीलाबाद के मोहद्दीनपुर स्थित प्रधान आरा मशीन पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने आरा मशीन के अंदर से 7 बोटा अवैध साखू (सरकारी लकड़ी) बरामद की और मौके पर ही आरा मशीन को सील कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, कैंपियरगंज और पीपीगंज क्षेत्र से एक लग्जरी गाड़ी में लकड़ी लादकर खलीलाबाद लाए जाने की गुप्त सूचना पर टीम पहले से ही घेराबंदी कर तैयार बैठी थी। जैसे ही लकड़ी मशीन में उतारी गई, तीन जिलों की टीम ने दबिश देते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर, कैंपियरगंज और संतकबीरनगर वन विभाग की टीमें शामिल थीं। इस दौरान उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार, वन दरोगा दीपक गुप्ता, आकाश कनौजिया, संतकबीरनगर से वन दरोगा विनोद यादव, आशीष त्रिपाठी, प्रदीप कुमार साहू, शशि भूषण शर्मा समेत कई वन रक्षक मौजूद रहे।
संतकबीरनगर के डीएफओ हरकेश नारायण यादव ने बताया कि प्रधान आरा मशीन के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन ठोस सबूत नहीं मिल पा रहे थे। आज तीन जिलों की टीम की घेराबंदी में मामला पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि “यह गंभीर अपराध है, आरा मशीन का पंजीकरण रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी।”
इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और वन विभाग ने साफ संदेश दिया है कि अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी