
आज की ताजा खबर:
पयागपुर थाना क्षेत्र के कोट बाजार निवासी राशिद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने गोला पटाखा की बिक्री करते हैं। वहीं कटहरी बाग स्थित मार्ग पर फूस की झोपड़ी में अवैध रूप से पटाखा निर्माण फैक्ट्री चलाता था। जिसमें बुधवार की रात लगभग आठ बजे अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट से छप्पर में आग लग गई। काम कर रहे मजदूर चिल्लाते हुए बाहर भागे। लेकिन आग की लपटों और गोले के विस्फोट में आकर 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर लगभग 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना के बाद लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले को दबाने के लिए और घायलों की स्थिति छुपाने के लिए घायलों को सीधे मेडिकल कालेज भेज दिया। वहीं विस्फोट स्थल पर पटाखा निर्माता जल्दी जल्दी सबूत मिटाते नजर आए।
उत्तर प्रदेश बहराइच से प्रखर तिवारी की रिपोर्ट
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]