A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

दतिया मध्यप्रदेश अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन में युवा साहित्यकार अभिषेक मिश्रा हुए सम्मानित।

रिपोर्टर, अशोक राय

दतिया मध्यप्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन में दिल्ली के युवा साहित्यकार कवि को अन्नपूर्णा भदोरिया साहित्य सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ के जी सुरेश एवं दतिया के पुलिस अधीक्षक डॉ वीरेंद्र मिश्र द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर देश के १५ राज्यों के कवि साहित्यकारों ने समारोह में भाग लिया। जहां पुस्तक विमोचन , साहित्यिक परिचर्चा के साथ दो दिवसीय कवि सम्मेलन एवं भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले अन्य साहित्यकारों में जयपुर के ओज कवि अशोक राय वत्स, प्रयागराज के कवि कपिल मिश्रा काशी, , युवा साहित्यकार आरती चौधरी, इटावा के कवि शिवम् सिंह तोमर, दिल्ली की सीमा शर्मा मंजरी, कवि, गीतेश्वर बाबू घायल ,प्रमोद अजनबी, तेलंगाना से विराट , गोरखपुर के अंकुर मिश्रा, युवा कुलदीप मिश्र आदि ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ASHOK KUMAR RAI JAIPUR RAJASTHAN

ओज कवि, पत्रकार , "अपने ही लहू से तिलक लगा माता का भाव सजाता हूं "
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!