http://( मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। वार्ड नंबर 6 नोहर में बनी दुकान व प्लाटों की दीवार तोड़कर कब्जा करने की शिकायत को लेकर थानाधिकारी पुलिस थाना नोहर को शिकायत पेश की हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को माजरे से अवगत करवाया हैं। लिखित शिकायत में परिवादी विनोद कुमार अग्रवाल ने थानाधिकारी नोहर को अवगत करवाया है कि मेरा व मेरे परिवारजनों के 40x40 के प्लाट व 10x20 की दुकानें कुल 30031.25 वर्गफुट भूखंड नोहर साहवा बाई पास पर सन 2011 से खरीदशुद्धा हैं साथ ही लिखा है कि परिवादी व परिवारजनों ने खरीदशुद्धा प्लाट व दुकानों के चारो तरफ 5,6 फुट ऊंची चारदीवारी कर प्लाट व दुकान अपने आधिपत्य में ले रखे हैं। थानाधिकारी को पेश शिकायत में अवगत करवाया गया हैं कि उक्त प्लाट में 12x12 साईज का कमरा भी बना हुआ था जिसे दिनांक 28/7/2024 को सुबह 11 बजे भूमाफियाओं ने जेसीबी चलाकर तोड़ दिया साथ ही निर्मित दीवार भी तोड़ दी। थानाधिकारी को बताया गया है कि भूमाफिया उक्त प्लाटों पर निर्माण करके कब्जा करने की फिराक में हैं।। पत्र में भूमाफियाओं को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई हैं। परिवादी ने थानाधिकारी को अवगत करवाया है कि उक्त भूखंड चक राजासर की खाता संख्या 99 के खसरा 66,,67 में स्थित हैं। आपको बताते चलें कि राजस्व विभाग राजस्थान के उपसचिव के आदेश की पालना में उक्त भूमि की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए जिला कलक्टर हनुमानगढ़ ने उपखंड अधिकारी नोहर को जरिए आदेश निर्देशित कर रखा है साथ तहसीलदार नोहर ने नजरी नक्शा सहित व साक्ष्य सहित उक्त भूमि की रिपोर्ट हेतू भू अभिलेख निरीक्षक अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर रखी हैं। इसी क्रम में राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 177 में काश्तकारी अधिकार समाप्त करने की कार्यवाही लंबित हैं,बावजूद इसके भूमाफियाओं ने माहौल खराब कर रखा हैं। कानून व्यवस्था बहाल रखने की लिहाज से जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को विशेष रूप से अवगत करवाया गया हैं।