
चित्रसेन घृतलहरे, 8 नवम्बर 2025//पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री निमिषा पांडे तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में सरिया पुलिस ने ग्राम देवगांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07 नवंबर 2025 को सरिया पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवगांव निवासी बद्रीनाथ डनसेना पिता गोकुल डनसेना उम्र 44 वर्ष अपने घर के पास मणिकंचन सेट के समीप भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखे हुए है।
सूचना पर तत्परता से रेड (छापामार कार्रवाई) करते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹8,000) को समक्ष गवाहों के उपस्थिति में जब्त किया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्रधान आरक्षक मोहन गुप्ता, आरक्षक सत्यम मंडलोई, राजेश नारंग, ताराचंद एवं रामकुमार पटेल सहित समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।








