
*धनबाद :* धनबाद की पूर्व उपायुक्त डॉक्टर श्रीमती बीला राजेश के आकस्मिक निधन पर आज न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
झारखंड कैडर से अपना करियर शुरू कर तमिलनाडु कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बनीं डॉ श्रीमती बीला राजेश का बुधवार को निधन हो गया था। उन्होंने चेन्नई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वे तमिलनाडु में कमर्शियल टैक्स की प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।
डॉ श्रीमती बीला राजेश 12 फरवरी 2004 से 26 अप्रैल 2007 तक धनबाद की उपयुक्त रहीं थी। इन तीन वर्षों में उन्होंने जिले में कई ऐतिहासिक काम किए और एक कर्तव्यपरायण, सख्त और संवेदनशील अधिकारी के रूप में अपनी छवि बनाई। मैथन जलापूर्ति योजना के तहत करीब 40 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछवाने का काम उनकी देखरेख में पूरा हुआ।
इसके अलावा, मोहलबनी स्थित विद्युत शवदाह गृह को दोबारा शुरू कराने का श्रेय भी उन्हें जाता है। अक्टूबर 1998 में यह बंद कर दिया गया था। लेकिन 22 दिसंबर 2005 को तत्कालीन उपायुक्त के रूप में उन्होंने इसका पुनः उद्घाटन किया।
डॉ श्रीमती बीला राजेश ने अपने कर्मनिष्ठ और सेवा भाव से न सिर्फ प्रशासनिक जगत बल्कि आम जनता के दिलों में भी एक विशेष जगह बनाई थी।
इस मौके पर माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, माननीय उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी, उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, एसएसपी श्री प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईपीएस श्री राघवेन्द्र शर्मा, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी श्री आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा श्री पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा श्री रजत मनिक बाखला के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, सभी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी तथा जिले के विभिन्न शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।