A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकानपुर

नईम हामिद हॉस्पिटल में आज एक मेगा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

नईम हामिद हॉस्पिटल में आज एक मेगा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 560 मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवाइयां और चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाया। इसके साथ ही, 15 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, एवं 58 मरीज का ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ, जिससे जरूरतमंदों की मदद में महत्वपूर्ण योगदान मिला।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. मुबारक साहब ने बताया कि यह मेगा हेल्थ चेकअप कैंप प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा, “जरूरतमंदों की मदद करके हमें अत्यंत प्रसन्नता होती है।”
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नसीम सोलंकी और हसन रूमी उपस्थित रहे। इसके अलावा, शाहिद, कामरान, आरिफ मार्टिन, अलीम खान, अबरार अली, एडवोकेट जावेद, मसरूर, सैफ मुबारक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिन्होंने इस नेक कार्य की सराहना की।
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने में सहायक रहा, बल्कि सामुदायिक सेवा और मानवता के प्रति नईम हामिद हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!