
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह भिंड गोरमी नगर में नगर परिषद द्वारा पुराने थाने की बिल्डिंग को गिराया गया. बिल्डिंग पुरानी होने के कारण जर जर हो चुकी थी. आगामी जलविहार मेले के मद्देनज़र गिराई गई बिल्डिंग. इसी परिसर में लगभग दस दिन तक लगना है जलविहार मेला. कोई हादसा ना हो इस लिए बिल्डिंग को किया गया जमीदोज. कई सालों पुरानी थी थाने की बिल्डिंग. नई बिल्डिंग बनने के बाद थाना नई बिल्डिंग में हो चुका है सिफ्ट.