

नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के नांगल सती थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर हारिक (तिसोतरा) में प्रति वर्ष पौष मास की सप्तमी को लगने वाला दो दिवसीय मेला सम्पन्न हो गया।
यह मेला पूरे जनपद वासियों के लिए आस्था व मेल मिलाप का केन्द्र रहा। पूरे गांव में हर घर में अतिथियों के आगमन से गांव में चहल-पहल रही। मेले का मुख्य आकर्षण छोटे-बड़े झूले, चूड़ियां, बर्तनों की दुकान, जलेबी, चाट पकौड़ी जैसे स्वादिष्ट पकवान रहे।
मेला कुशल सम्पन्न होने पर सती माता मंदिर के पुजारी पंडित मनोज कुमार शर्मा ने पुलिस प्रशासन, स्थानीय, राजनीतिक व सामाजिक व्यक्तियों तथा इस मेले में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं व दुकानदारों का आभार प्रकट किया।
भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने शोभित चौधरी, डॉ. रितेश सेन, अभय रघुवंशी, संदीप चौधरी, मनोज राठी आदि पार्टी पदाधिकारियों द्वारा परिवार के साथ मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के विकास, शांति, समृद्धि की प्रार्थना की।







