
नरवाना में ईमानदारी और जिम्मेदारी की मिसाल बनी डायल 112 🚨
नरवाना एक ई-रिक्शा चालक का रिक्शा गुम हो गया था, लेकिन हरियाणा पुलिस की डायल 112 टीम में तैनात जवान भीमसिंह व SPO जिले सिंह ने ड्यूटी से बढ़कर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाते हुए वह ई-रिक्शा सही मालिक तक वापस पहुंचाया।
मोरपती मोहल्ला निवासी सोनू मोर द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। इस संबंध में न्यूज़ इंडिया के पेज पर भी पोस्ट साझा की गई, जिसके बाद ई-रिक्शा चालक तक जानकारी पहुंच सकी।
इस सराहनीय कार्य के साथ-साथ पुलिस जवानों ने चालक को जागरूक भी किया कि
नशे की हालत में रिक्शा न चलाएं और
हमेशा सुरक्षित व सही स्थान पर ही रिक्शा खड़ा करें।
हरियाणा पुलिस के जवानों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि
पुलिस सिर्फ कानून की रखवाली नहीं, बल्कि समाज की जिम्मेदारी भी निभाती है।
🙏 भीमसिंह जैसे पुलिसकर्मी ही समाज की असली ताकत हैं।
नरवाना पुलिस को सलाम। 🚓🇮🇳







