अन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

नागपुर रिंगरोड पर शीघ्र ही नई वातानुकूलित बस शुरू होगी

वंदेभारतलाइवटीव न्युज,रविवार 10जनवरी 2026 नागपुर

=====> प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नागपुर शहर में अतिशीघ्र ही एक नई 135 सीटों वाली वातानुकूलित बस सेवा शुरू हो सकती है। जानकारी के अनुसार यह नई वातानुकूलित बस पश्चिमी नागपुर के काटोल रोड होते हुए करीब 52 किमी• की दूरी पर चलते हुए गिट्टीखदान चौक तक चलाई जायेगी। इस नई वातानुकूलित बस सेवा की घोषणा केन्द्रीय मंत्री औरर वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी जी ने की है। नितिन गडकरी जी कल शनिवार को नागपुर महानगरपालिका चुनाव से पहले पश्चिमी और उत्तर नागपुर में महायुति गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए मतदाता बंधुओं से वार्तालाप कर रहे थे। पश्चिमी नागपुर के गिट्टीखदान चौक और हजारी पहाड़ चौक तथा उत्तर नागपुर के वार्ड नंबर दो में स्थित एमएचएडीए कॉलोनी में जनसभाएं भी आयोजित की गई। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गडकरी जी ने कहा कि – नागपुर में चौबीसों घंटे पानी दिए जाने की योजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत शहर की नल की पुरानी पाइपलाइनों को बदलने का काम भी जोरशोर किया जा रहा है। गडकरी ने जी बताया कि नागपुर की सड़कों की गुणवत्ता में पहले से काफी सुधार हुआ है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!