

निवाड़ी। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेश एवं कलेक्टर महोदया श्रीमती जमुना भिड़े के निर्देशन में आज निवाड़ी जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 एवं कक्षा 2 के विद्यार्थियों के लिए एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) मेले के द्वितीय चरण का आयोजन किया गया।
एफएलएन मेले के माध्यम से विद्यार्थियों की वर्तमान शैक्षिक प्रगति को अभिभावकों के समक्ष विभिन्न स्टॉल एवं गतिविधियों के जरिए प्रदर्शित किया गया। मेले में भाषा एवं गणितीय दक्षताओं से संबंधित गतिविधियों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों की सीखने की स्थिति की स्पष्ट जानकारी मिल सकी।
जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित एफएलएन मेलों में विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं जन-समुदाय की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। इस पहल से विद्यालय और समुदाय के बीच बेहतर संवाद स्थापित हुआ।
इसी क्रम में शासकीय कन्या प्राथमिक शाला, निवाड़ी में आयोजित एफएलएन मेले का अवलोकन जिला परियोजना समन्वयक फूल सिंह दिनकर ने अपनी सहयोगी एपीसी श्रीमती कल्पना निगम के साथ किया। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं, गतिविधियों एवं जन-भागीदारी की सराहना की।
अवलोकन के दौरान एफएलएन मेले के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था प्रधान श्रीमती प्रतिमा रानी शर्मा के प्रयासों की प्रशंसा की गई। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।








