
नीमच जिले में झमाझम बारिश का दौर शुरू, रामपुरा के नदी नालों में आया उफान, प्रशासन ने दी चेतावनी, जानिये अब तक कितनी इंच हो चुकी है बरसात, पढ़े खबर
नीमच। जिलेभर में आज सुबह से कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी है। रामपुरा क्षेत्र में भी सुबह से हो रही झमाझम के बाद नदी नालों में उफान आ गया है। प्रशासन ने वाहन चालकों को भी पुल-पुलियाओं पर बारिश का पानी आने की दशा में आवागमन नहीं करने की समझाइश दी है।
जिला मुख्यालय पर भी आज शनिवार सुबह से बारिश का दौर चल रहा है। रूक-रूककर हो रही बरसात से मौसम में ठंडक घुल गई। वहीं आमजनों को भी भीषण गर्मी व उमस से राहत मिली। आपकों बता दें कि मानसून सत्र में जिले में इस वर्ष बारिश बेहद कम हुई है। पिछले साल की तुलना में भी वर्षा का आंकड़ा कम है। भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 32.5 इंच है। 27 जुलाई की सुबह 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में जिले में औसत 15.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इनमें नीमच में 13.1 इंच, जावद में 19.0 इंच और मनासा में 14.0 इंच बारिश रिकॉर्ड गई है। गत वर्ष इस अवधि तक नीमच में 14.2 इंच, जावद में 19.4 इंच, मनासा में 16.7 इंच बारिश हो चुकी थी। आज शनिवार को भी जिले के कई क्षेत्रों में हल्की व जोरदार बारिश हुई।