जावरा(रतलाम)देश की प्रमुख बीमा कम्पनी नेशनल इंश्योरेंस अपने बीमाधारकों के हित में लगातार प्रयास रत रहती है। कम्पनी के बीमाधारकों द्वारा करवाए गए बीमे पर बीमाधारकों को बिना किसी परेशानी के क्लेम राशि का भुगतान किया जाता है। यह बात नेशनल इंश्योरेंस के प्रदेश प्रमुख,उपमहाप्रबंधक समीर कालरा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र जोशी ने अपने रतलाम प्रवास के दौरान बीमाधारकों से सीधे संवाद करते हुए कही। इस मौके पर एक बीमाधारक को 82 लाख रु की क्लेम राशि का चेक भी प्रदान किया गया।
नेशनल इंश्योरेंस के प्रदेश प्रमुख, उपमहाप्रबंधक समीर कालरा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र जोशी मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम आए | रतलाम के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रत्नेश जायसवाल ने उनका स्वागत किया | कम्पनी के प्रदेश प्रमुख ने बीमा धारकों के हित मे शाखा कार्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासो की सराहना की |
इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक अध्यक्षता मे शाखा के द्वारा ग्राहक मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमे कम्पनी के प्रदेश प्रमुख द्वय ने शहर के गणमान्य बीमाधारको से सीधा संवाद कर उन्हे सम्मानित भी किया | इस दौरान नेशनल इंश्योरेंस द्वारा फायर दावे का 82 लाख की राशि का चेक भी लीला इंडस्ट्री को प्रदान किया गया |
कार्यक्रम मे शहर के गणमान्य नागरिक, नेशनल इंश्योरेंस के विकास अधिकारी महेंद्र चोपड़ा, सुधीर पटेल, अरविंद डांगी, नरेंद्र कोठारी, प्रतिक व अभिकर्ता निलेश मूणत, हितेश वागमार, मिर्जा फईम बेग आदि उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन अनोखीलाल गुर्जर द्वारा किया गया
अवैध हथियार पिस्टल सप्लाई करने को लेकर पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
13/01/2026
संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से, बजट 01 फरवरी को ही पेश किया जायेगा
13/01/2026
संदिग्ध अवस्था में मिला शव
13/01/2026
वाहन चालक रात्रि के समय सड़क पर या सड़क किनारें खड़ा ना करें वाहन, यातायात नियमों का हर हाल में करें पालनः कुलदीप सिंह , पुलिस अधीक्षक जींद।
13/01/2026
मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम लुटेरा से बड़ी एवं चौंकाने वाला मामला सामने आया है एक ही कमरे में पति पत्नी को शव मिली है पति शव बिस्तर में मिली है और पत्नी की शव फंदे पर लटके हुए उसी कमरे में मिला है
13/01/2026
गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश
13/01/2026
शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान – कलेक्टर
13/01/2026
राजस्थान में 12 वी पास के लिए निकाली भर्ती,40 वर्ष तक के युवा भर सकेंगे फॉर्म।
13/01/2026
धर्म नगरी हरिद्वार जनपद को स्वच्छ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए एवं जनपद को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंच कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा।*
13/01/2026
थाना श्यामपुर पुलिस ने CEIR पोर्टल पर पंजीकृत शिकायतों के आधार पर खोया मोबाइल फ़ोन बरामद कर उसके स्वामी के सुपुर्द किया ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!