
Positive News
पठानकोट नगर निगम का प्रयास सराहनीय: माननीय मुख्यमंत्री पंजाब के दिशा निर्देशों और मुख्य सचिव पंजाब की अगुवाई में पठानकोट नगरनिगम की कार्यप्रणाली में लगातार सुधार हो रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए भारतीय मानवाधिकार परिषद के सिटी सचिव, प ब्यूरो चीफ , वंदे भारत न्यूज के जिला प्रमुख और संपादक नटववडस समीर गुप्ता ने बताया कि फील्ड रिपोर्ट के मुताबिक कमिश्नर नगर निगम पठानकोट श्री आदित्य उप्पल की अगुवाई में श्री परमजोत सिंह ( एक्सियन ), श्री नवदीप सिंह बेदी ( जेई ) , श्री दिनेश गुप्ता ( सुपरिटेंडेंट ) और श्री अजय बैंस ( सैनिटरी इंस्पेक्टर ) का काम सराहनीय रहा है। समीर गुप्ता ने कहा कि पंजाब की खुशहाली और तरक्की के लिए ऐसी बेहतर अफसरशाही की पंजाब को आज जरूरत है ।