A2Z सभी खबर सभी जिले की

पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाईस्कूल ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य फ़ाइनल रिहर्सल सम्पन्न देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हुआ हर क्षण, प्रशासनिक अमला रहा मुस्तैद

बलौदाबाजार, 24 जनवरी 2025/
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से शनिवार को पण्डित चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी विद्यालय परिसर में फ़ाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और समर्पण की भावना से सराबोर इस अभ्यास ने आगामी 26 जनवरी के मुख्य समारोह की भव्यता की झलक प्रस्तुत कर दी।
फ़ाइनल रिहर्सल के दौरान कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का गहन अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर जवानों एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
रिहर्सल के दौरान मुख्य समारोह में प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों का क्रमवार अभ्यास कराया गया। परेड में जिला पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट-गाइड की टुकड़ियों ने अनुशासन, एकरूपता और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। परेड का कुशल नेतृत्व रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर एवं परेड द्वितीय प्रभारी मेघनाथ बंजारे द्वारा किया गया। जवानों की सधी हुई चाल और तालबद्ध कदमों ने मैदान में उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रभावित किया।
इसके साथ ही जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अभ्यास किया गया, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता का संदेश उभरकर सामने आया।
रिहर्सल के उपरांत कलेक्टर श्री सोनी ने समारोह की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए अतिथियों एवं नागरिकों की बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पेयजल, जलपान एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शेष तैयारियों को समयसीमा में पूर्ण करने तथा विभागीय झांकियों के प्रवेश एवं निर्गत मार्गों को स्पष्ट रूप से चिन्हांकित कर सुव्यवस्थित संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
वहीं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा एवं अनुशासन पर विशेष ध्यान देते हुए समारोह को शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, अवध राम टंडन, निशा नेताम मड़ावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
फ़ाइनल रिहर्सल के सफल आयोजन के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि बलौदाबाजार जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार, अनुशासित एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है

Back to top button
error: Content is protected !!