
डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने परबतसर में केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण एवं परिसर के लिए भूमि आरक्षित करने के आदेश जारी किये है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि परबतसर में केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण एवं परिसर के लिए भूमि आरक्षित किये जाने बाबत उपखण्ड अधिकारी परबतसर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने मौजा मालास गुसाईयां तहसील परबतसर के खसरा नम्बर 564 रकबा 19.00 हैक्टेयर में से 3.72 हैक्टेयर भूमि केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण एवं परिसर के लिए आरक्षित करने के आदेश जारी किये हैं।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देश पर केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि आरक्षित करने से शीघ्र ही भूमि आवंटन कार्य किया जा सकेगा, जिससे कि केंद्रीय विद्यालय के संचालन से संबंधित कार्यों को शीघ्र शुरू किया जा सके।








