उत्तर प्रदेशबस्ती

पांच माह में पैंतीस लाख रुपए का छोटे से ग्राम पंचायत भरवलिया में मनरेगा कार्य

अजीत मिश्रा (खोजी)

💫ग्राम पंचायत भरवलिया में वित्तीय वर्ष 2025 में अप्रैल से अगस्त माह तक 35 लाख रुपए का हुआ मनरेगा कार्य – सूत्र

बहादुरपुर – बस्ती।।  05 माह में 35 लाख रुपए का छोटे से ग्राम पंचायत भरवलिया में मनरेगा कार्य होना जिले में बना चर्चा का विषय। ग्राम पंचायत भरवलिया में भरवलिया ,मसहा व गजना तीनों राजस्व गांवों को मिलकर 902 है मतदाता। ग्राम पंचायत भरवलिया में 902 है मतदाता एवं 621 मनरेगा मजदूरों के नाम जारी है मनरेगा कार्ड। भरवलिया में 902 कुल मतदाताओं में 621 मनरेगा मजदूरों के नाम मनरेगा जाब कार्ड जारी होना जिम्मेदार अधिकारियों पर खड़ा हो रहा बड़ा सवाल। फर्जी जाब कार्डों के सहारे ग्राम प्रधान , रोजगार सेवक , सचिव व तकनीकी सहायक सरकारी खजाने पर डाल रहे डाका। भरवलिया में 05 माह में 35 लाख रुपये का मनरेगा कार्य होना व 902 मतदाताओं में 621 मनरेगा जाब कार्ड जारी होना जिले में बना जांच का विषय।

बस्ती जिले के विकासखण्ड बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरवलिया में फर्जी जाब कार्डों के सहारे की जा रही सरकारी धन की लूट से जुड़ा मामला ।

Back to top button
error: Content is protected !!