A2Z सभी खबर सभी जिले की

पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर नकल करते तीन छात्र पकड़े गए, यूएफएम की कार्रवाई कर किया गया रिस्टीकेट

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान गाजीपुर स्थित पी० जी० कॉलेज परीक्षा केंद्र पर नकल के तीन मामलों का खुलासा हुआ है। विश्वविद्यालय के नियमों के तहत नकल करते पकड़े गए तीनों छात्रों के खिलाफ अनफेयर मींस (यूएफएम) की कार्रवाई करते हुए उन्हें रिस्टीकेट कर दिया गया।

सोमवार को पी० जी० कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की गईं। इनमें बीबीए प्रथम सेमेस्टर, बीसीए प्रथम सेमेस्टर, एलएलबी पंचम सेमेस्टर के साथ-साथ बीए, बीएससी तथा बीबीए-बीसीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल रहीं। इस केंद्र पर कुल 2435 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 171 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षाओं के दौरान केंद्र प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई। इसी क्रम में तीन छात्रों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके बाद विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तत्काल कार्रवाई की गई।

परीक्षा केंद्र के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार परीक्षाएं पूरी शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा की पवित्रता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी नियमानुसार सुरक्षित रखा जा रहा है।

प्राचार्य ने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे अनुशासन और नियमों का पालन करते हुए परीक्षा दें, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!