
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
शुक्रवार 26 दिसंबर 2025, नागपुर
=========> भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व• अटलबिहारी बाजपेयी जी के जन्म जयंती 25 दिसंबर के अवसर पर उनके नाम पर सौ रूपय का सिक्का और डाक टिकट जारी किया गया है। यह मांग नागपुर में विगत कई सालों से की जा रही थी। समाज सेवक भूषण दडवे ने पहली बार इसके लिए 18 अगस्त 2016 को यह मांग की थी, और तब से लगातार पत्राचार भी किया गया था। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री, तत्कालीन दूरसंचार मंत्री एवं डाक विभाग के महानिदेशक को जिलाधिकारी के माध्यम से अटल जी के नाम डाक टिकट जारी करने हेतु लिखित रूप से आवेदन भी भेजे गए थे। अब जाकर यह मांग पूरी हुई है।।




