
ङीङवाणा-कुचामन जिले के मकराना शहर के सदर बाजार में मंगलवार की सुबह दो गौ वंश के शव सड़क किनारे बिजली के पोल के पास मिले । किसी ने सोशल मीडिया पर गोवंश को मारने की अफवाह फैला दी इसके बाद पुलिस और गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे पुलिस ने बताया कि सुबह 8:00 बजे दुकानदारों और रहागीरो ने मृत गोवंश को देखा सूचना मिलने पर मौके पर मकराना थाना के एएस आई अयूब खान और हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच शुरू की और अपवाहों को रोकने का प्रयास किया।






