
प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल ने भंडारे के सामान से भरे ट्रक को श्री जीण माता धाम राजस्थान के लिए किया रवाना,

धर्म का कार्य केवल पूजा तक सीमित नहीं है बल्कि जरूरतमंद की सेवा करना ही सच्चा धर्म है : राजकुमार गोयल
जीन्द : श्री जीण माता धाम भंडारा सेवा समिति जीन्द द्वारा नववर्ष के अवसर पर श्री जीण माता धाम, जिला सीकर (राजस्थान) में दो दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने इस भंडारे के लिए आवश्यक सामग्री से भरे ट्रक को आज रोहतक रोड स्थित सैनी धर्मशाला से झंडी दिखाकर श्री जीण माता धाम के लिए रवाना किया। इस अवसर पर समिति के प्रधान कर्ण सिंह, उप प्रधान जगदीश, सचिव गोविन्द, हनुमान, ताखर, रामस्वरूप, अनिल कुमार, बिटटू सैनी इत्यादि ने राजकुमार गोयल का स्वागत किया और समिति द्वारा आभार प्रकट किया।
गोयल ने कहा कि श्री जीण माता धाम पर आयोजित होने वाला यह भंडारा केवल भोजन वितरण का कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह सेवा, समर्पण और मानवता का प्रतीक है। नववर्ष के पावन अवसर पर दो दिवसीय इस विशाल भंडारे का आयोजन करना वास्तव में पुण्य का कार्य है। लगातार 25 वर्षों से इस परंपरा को निभा रही भण्डारा सेवा समिति बधाई की पात्र है। ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा, सहयोग और सेवा की भावना मजबूत होती है। इस अवसर पर अपने संबोधन में राजकुमार गोयल ने कहा कि धर्म और सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं होता। भंडारे जैसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और सेवा भावना को मजबूत करते हैं। इस प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। नई पीढी को भी सेवा कार्यों से जोड़ना समय की आवश्यकता है।
गोयल ने कहा कि धर्म का कार्य केवल पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंद की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। श्री जीण माता से प्रार्थना है कि वह सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और समाज में सुख-शांति व समृद्धि प्रदान करें। इस अवसर पर संस्था के प्रधान कर्ण सिंह व सचिव गोविन्द सिंह ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 25 वर्षों से लगातार नववर्ष व नवरात्रों के उपलक्ष्य में श्री जीण माता धाम पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान श्रद्धालुओं के निशुल्क ठहरने व भंडारे की उचित व्यवस्था की जाती है। इसी कड़ी में इस बार भी दो दिन का भंडारा श्री जीण माता धाम पर लगाया जा रहा है। इस भंडारे में जीन्द श्री जीण माता धाम भण्डारा सेवा समिति के पदाधिकारी और सदस्य जाकर अपनी सेवाएं देते है।








