A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रसव के लिए गई महिला की मौत परिजन आरोप लगा रहे एएनएम की लापरवाही

तरकुलवा। पथरदेवा विकास खंड क्षेत्र के बंजरिया बाजार स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रसव करने गई महिला की मौत के बाद एएनएम मोबाइल स्वीच ऑफ कर फरार हो गई है। इधर, परिजन शव को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिए। परिजनों का आरोप है कि एएनएम की लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हुई है। एएनएम का जब पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो वह अस्पताल पर नहीं मिलीं और उनका मोबाइल बंद था। उधर, पथरदेवा सीएचसी के प्रभारी डॉ. प्रभात रंजन ने कहा कि प्रसूता की स्थिति खराब होने पर एएनएम ने उसे मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया था, लेकिन परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर चले गए। हालांकि इस मामले में परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है। थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव की रहने वाली राबिया खातून पत्नी इरफान को लेबर पेन होने पर परिजन उसे बंजरिया बाजार स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लेकर गए। वहां तैनात एएनएम ने नार्मल डिलेवरी कराने की बात कहकर भर्ती कर लिया, लेकिन देर शाम तक जब प्रसव नहीं हुआ तो उसने अगले दिन आने की बात कहकर घर भेज दिया। परिजन पुनः प्रसूता को लेकर अस्पताल गए। लेकिन देर शाम तक जब प्रसव नहीं हुआ और प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी तो एएनएम ने आनन-फानन में एक गाड़ी बुलाकर उसको मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन जब उसे एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!