
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल किया. पर्चा भरने से पहले उन्होंने रोड शो किया और जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे. राहुल ने कहा कि प्रियंका जीतीं तो वायनाड के दो सांसद होंगे. मैं वायनाड के लोगों का अनौपचारिक सांसद रहूंगा.
प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका की जीत से वायनाड को दो सांसद मिलेंगे, वे स्वयं वायनाड के अनौपचारिक सांसद रहेंगे. प्रियंका का मुकाबला एलडीएफ और बीजेपी के उम्मीदवारों से है. यह प्रियंका गांधी का पहला चुनावी मुकाबला है
राहुल गांधी ने कहा कि एक बार जब उनकी बहन जीत जाएंगी, तो वायनाड के लोगों के पास संसद में प्रतिनिधित्व करने के लिए उनके सहित दो सांसद होंगे. राहुल ने कहा, मैं वायनाड के लोगों का अनौपचारिक सांसद रहूंगा. प्रियंका वाम गठबंधन एलडीएफ के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और बीजेपी की नाव्या हरिदास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.
राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव में वायनाड के साथ उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भी निर्वाचित हुए थे. बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया. इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है. वायनाड में 13 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.