
भारतीय किसान यूनियन की किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर आज
फरीदपुर (बरेली)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की 13 अगस्त 2025 को किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा जनपद की प्रत्येक तहसील में निकाली जाएगी जिसकी तैयारी जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक तहसील अध्यक्ष द्वारा की गई है। फरीदपुर तहसील में सुबह दस बजे से मुखर्जी पेट्रोल पंप से बीसलपुर रोड, बाईपास होते हुए फरीदपुर मेन रोड से पितांबरपुर रेलवे स्टेशन, सिविल कोर्ट, फरीदपुर तहसील, डाइट, मछली तालाब होते हुए मुखर्जी पेट्रोल पंप पर समाप्त होगी। जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह, जिला महामंत्री चौधरी सत्येंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर ने जनपद की सभी तहसीलों के सभी किसान साथियों से अपील करते हुए कहा कि जिनके पास ट्रैक्टर है वह ट्रैक्टर लाकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाएं जिनके पास ट्रैक्टर नहीं है वह अपनी मोटर साइकिल से तिरंगा यात्रा में सहभागिता दें। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष चौधरी सोमवीर सिंह, जिला महासचिव सत्येंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी वरिष्ठ समाजसेवी अमित कुमार सिंह तोमर, तहसील अध्यक्ष सुनील यादव ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने की अपील की है।