

🟥 फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ी लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार — जैश-ए-मोहम्मद नेटवर्क से तार जुड़ने का खुलासा, जम्मू-कश्मीर पुलिस की पूछताछ में मेडिकल जगत में छिपे आतंकी कनेक्शन का बड़ा पर्दाफाश, रिश्तेदार डॉक्टर परवेज़ अंसारी के घर लखनऊ में एनआईए और एटीएस की रेड, कई डिजिटल सबूत बरामद — राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने बताया आतंकी नेटवर्क का ‘मेडिकल रूट’ धीरे-धीरे हो रहा उजागर, पूरे उत्तर भारत में हड़कंप
लखनऊ / फरीदाबाद। देश की खुफिया एजेंसियों ने फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा एक और बड़ा चेहरा बेनकाब किया है। लखनऊ की रहने वाली डॉ. शाहीन शाहिद को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, शाहीन शाहिद का नाम हाल ही में फरीदाबाद से बरामद 2,563 किलो विस्फोटक और भारी मात्रा में हथियारों के जखीरे से जुड़े आतंकी नेटवर्क की जांच के दौरान सामने आया। जांच एजेंसियों को उसके बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल चैट्स और विदेश कनेक्शन से कई अहम सुराग मिले हैं। बताया जा रहा है कि शाहीन शाहिद, डॉ. मुजम्मिल और डॉ. आदिल अहमद राथर जैसे संदिग्ध डॉक्टरों के संपर्क में थी, जो फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए और जैश-ए-मोहम्मद से सीधा संबंध रखने के आरोपों में जेल में हैं।
🔴 लखनऊ कनेक्शन से खुफिया एजेंसियों में मचा हड़कंप — परवेज़ अंसारी के घर छापा
आज सुबह लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित मुतक्कीपुर गांव में एनआईए और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने डॉ. परवेज़ अंसारी के घर छापेमारी की। अंसारी, शाहीन शाहिद के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, एजेंसियों को वहां से लैपटॉप, मोबाइल, बैंक दस्तावेज़ और कुछ संदिग्ध डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं, जिन्हें सील कर जांच के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शाहीन शाहिद पिछले कुछ महीनों से हरियाणा और यूपी के बीच लगातार आवाजाही कर रही थी और मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में आतंकी नेटवर्क को “लॉजिस्टिक और फंडिंग” सपोर्ट दे रही थी।
जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया — “डॉ. शाहीन शाहिद से पूछताछ में अब तक कई अहम नाम सामने आए हैं। इस नेटवर्क के कुछ सदस्य मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों से जुड़े हैं। यह अब केवल फरीदाबाद तक सीमित नहीं रहा, बल्कि लखनऊ, अंबाला, गुरुग्राम और जम्मू-कश्मीर तक फैला हुआ है।”
फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल के बयान और डिजिटल सबूतों के आधार पर शाहीन शाहिद की भूमिका की पुष्टि हुई थी। वहीं डॉ. आदिल अहमद राथर — जो सहारनपुर से गिरफ्तार हुआ था — ने पूछताछ में बताया था कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अपने नेटवर्क को “एजुकेटेड और मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के ज़रिए” मजबूत कर रहा था।
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि कहीं शाहीन शाहिद जैसे और लोग मेडिकल सेक्टर में छिपे तो नहीं हैं जो सोशल सर्विस या रिसर्च के नाम पर आतंकी नेटवर्क को सपोर्ट दे रहे हैं।
पूरे उत्तर भारत में इस गिरफ्तारी के बाद सनसनी फैल गई है। लखनऊ, सहारनपुर, फरीदाबाद और अंबाला में कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी जारी है।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट — एलिक सिंह
संपादक— वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📍सहारनपुर | 📞 8217554083








