
पति को मृत दिखाकर चार साल से विधवा पेंशन लेने वाली महिला के खिलाफ अब विभाग भी कार्रवाई करने की तैयारी में है। उसने चार साल में 33 हजार रुपये विधवा बनकर लिया था। इधर विभाग आरोपी महिला से रिकवरी के लिए तीन नोटिस दे चुका है। अब आरसी जारी कराने की कार्यवाही में जुटा है। गहमर थानाक्षेत्र के मनियां निवासी तारा देवी को एक दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके पति रामअवतार ने मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप था कि उनका पत्नी तारा देवी के साथ प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गाजीपुर में भरण पोषण का मुकदमा विचाराधीन है। न्यायालय ने पत्नी को भरण पोषण के रूप में दो हजार रुपये अदा करने का आदेश पारित किया।
न्यायालय के आदेशानुसार पत्नी को दो हजार रुपये प्रतिमाह न्यायालय के समक्ष अदा करते चले आ रहे हैं। इसी बीच पत्नी ने भरण पोषण के नाम पर हर माह दो हजार देने वाले पति के मृतक होने का प्रमाणपत्र तैयार करा लिया और कूटरचित तरीके से वर्ष 2021 से विधवा पेंशन प्राप्त करने लगी। जानकारी होने पर प्रोबेशन विभाग की ओर से रिकवरी के लिए तीन नोटिस जारी किए गए।
प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी ने बताया कि विभाग के स्तर से भी कार्रवाई की जा रही है। तीन बार नोटिस जारी किया गया। अब आरासी जारी कराने की कार्रवाई की जा रही है।





