
🔴⚠️ बड़ी खबर: गाजियाबाद में तलवार वितरण का खुलासा — HRD अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर FIR, 10 गिरफ्तार, 40 से अधिक संदिग्धों पर कार्रवाई ⚠️🔴
गाजियाबाद (यूपी)।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। ACP अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली थी कि हिन्दू रक्षा दल (HRD) की अध्यक्ष पिंकी चौधरी मैडम द्वारा तलवारों का वितरण किया जा रहा है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की। ACP के अनुसार, इस प्रकरण में 16 नामजद और 25–30 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है। अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली गई है, जबकि शेष की तलाश और पहचान की प्रक्रिया जारी है।
प्रशासन का साफ कहना है कि कानून हाथ में लेने, हथियारों के खुले प्रदर्शन और वितरण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर फैल रही सूचनाओं और वीडियो की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क और साजिश की कड़ियों को जोड़ा जा सके।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले में आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं, और दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई प्रदेश में शांति, सौहार्द और कानून का राज बनाए रखने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
रिपोर्ट : एलिक सिंह | वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़, सहारनपुर
📞 संपर्क : 8217554083










