A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

बड़ी खबर: बरेली कैफे हिंसा में सिर्फ़ मोहरे गिरफ्तार, साज़िश का मास्टरमाइंड अब भी फरार

न्याय अधूरा, सवालों के घेरे में पुलिस कार्रवाई

🔴🔥 महाबड़ी खबर: बरेली कैफे हिंसा में सिर्फ़ मोहरे गिरफ्तार, साज़िश का मास्टरमाइंड अब भी फरार — न्याय अधूरा, सवालों के घेरे में पुलिस कार्रवाई 🔥🔴

बरेली।
बरेली में एक कैफे पर हुए सनसनीखेज हिंसक हमले के मामले में पुलिस ने प्रिंस सिंह, आकाश, आशीष कुमार, मृदुल दुबे और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं होता। ज़मीनी हकीकत यह है कि ये सभी आरोपी सिर्फ़ मोहरे बताए जा रहे हैं, जबकि इस हिंसा की योजना बनाने, भीड़ को उकसाने और हमले का नेतृत्व करने वाला मुख्य आरोपी रिशभ ठाकुर अब तक फरार है।

सूत्रों के अनुसार, हमले से पहले पूरी साज़िश रची गई थी और मौके पर मौजूद आरोपियों को निर्देश दिए गए थे। ऐसे में केवल मौके पर हिंसा करने वालों की गिरफ्तारी से सवाल खड़े हो रहे हैं। जब तक इस हिंसा के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर कानून के कठघरे में नहीं लाया जाता, तब तक पीड़ितों को न्याय मिलना अधूरा ही माना जाएगा।

कानून व्यवस्था की बुनियादी मांग यही है कि जो लोग हिंसा की योजना बनाते हैं, दूसरों को उकसाते हैं और निर्देश देते हैं—उन्हें किसी भी सूरत में बचने न दिया जाए। यदि साज़िशकर्ता खुले घूमते रहे, तो यह न केवल पीड़ितों के साथ अन्याय होगा, बल्कि समाज में गलत संदेश भी जाएगा।

प्रशासन और पुलिस से ज़ोरदार मांग उठ रही है कि मुख्य आरोपी रिशभ ठाकुर की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और मामले की निष्पक्ष, गहराई से जांच हो। ताकि साफ संदेश जाए कि कानून सिर्फ़ मोहरों पर नहीं, बल्कि साज़िश रचने वालों पर भी उतनी ही सख़्ती से वार करता है।

रिपोर्ट : एलिक सिंह | वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़, सहारनपुर
📞 संपर्क : 8217554083

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!