
बरेली मंडल की 60 ग्राम पंचायत को दिया गया स्वच्छ एवं हरा भरा गांव पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

भरतौल (बरेली)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत पंचायत लर्निंग सेंटर ग्राम पंचायत भरतौल में बरेली मंडल के चारों जनपदों की कुल साठ ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण दो बैच में स्थानीय सतत विकास लक्ष्य की थीम स्वच्छ एवं हरा भरा गांव पर हुआ। उप निदेशक पंचायत बरेली मंडल बरेली महेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए पंचायती राज व्यवस्था सहित उक्त थीम से संबंधित सतत विकास के लक्ष्य पर प्रकाश डाला। द्वितीय बैच में जनपद बरेली और शाहजहांपुर के ग्राम प्रधान और सचिव को प्रशिक्षण देते हुए राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने समापन सत्र पर कहा उक्त थीम को सफल बनाने के लिए पंचायत की अहम भूमिका है प्रत्येक घर शौचालय, सामुदायिक शौचालय की सुविधा सहित स्वच्छता अभियान, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, जागरूकता कार्यक्रम सहित ग्राम पंचायत विकास योजना का अभिसरण बहुत जरूरी है। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने जोर देकर कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए एक ऐसा गांव बनाना जो प्रकृति की उदारता से हरा-भरा हो तथा अक्षय ऊर्जा के उपयोग, स्वच्छ, पर्यावरण और जलवायु की रक्षा के लिए लचीला भी हो। जिससे ग्राम पंचायत भरतौल की तरह अपनी पंचायत को विभिन्न विषयों पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से पुरस्कार मिले और पूरे देश में भरतौल की तरह आपकी अपनी ग्राम पंचायत का नाम रोशन हो सके। प्रशिक्षण में पंचायत विकास सूचकांक, स्वच्छ एवं हरा भरा गांव क्या, क्यों, कैसे पर ब्रेन स्टॉर्मिंगचर्चा और पीपीटी के माध्यम से राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा समझाया गया। मॉडल ग्राम पंचायत का उदाहरण देते हुए फिल्म द्वारा समझाने का सफल प्रयास किया। मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, अशोक कुमार सिंह ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रश्नावली पर चर्चा की। प्रथम एवं द्वितीय बैच में सामूहिक रूप से उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह, राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, अशोक कुमार सिंह, राजपाल सिंह, सचिन देव ने खुला सत्र आयोजित करते हुए प्रतिभागियों की जिज्ञासाएं एवं विभाग से सहयोग पर चर्चा की। प्रशिक्षण का मूल्यांकन के उपरांत समापन किया गया। प्रशिक्षण में प्रधान प्रवेश, पूर्व प्रधान रीतराम, यूनिसेफ के मंडलीय स्वच्छता सलाहकार अब्दुल अहद जांबाज का विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान कविता, मुकेश, शशि प्रभा, सद्दाम हुसैन, वीरपाल कश्यप, महेश चंद्र, राम किशोर, सचिव अरुण कुमार, मुस्कान बी, गीता देवी, इमरान अली, प्रतिपाल, ओमपाल गंगवार सहित जनपद बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं के प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।





