
बसंत पंचमी पर बच्चों ने लिया मां सरस्वती का आशीर्वाद:
छात्राओं को की गई साईकिल वितरित इस दौरान अध्यापक एवं छात्र अभिभावकगणों की हुई मीटिंग, विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के सुधार पर हुई चर्चा।
छात्राओं के खिलें चेहरे
रोहट के राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में छात्रों और शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों ने किया सरस्वती पूजन।
रोहट उपखंड के ग्राम रामपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही अध्यापक एवं छात्र अभिभावकगणों की मीटिंग हुई जिसमें, विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के सुधार पर सार्थक चर्चा हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्या यासमीन शेख के नेतृत्व में आयोजित इस दौरान मां सरस्वती जी की तस्वीर के समक्ष पूजा कर विद्यार्थियों ने मां सरस्वती जी से विद्या का दान मांगा। इस अवसर पर बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के लिए चलाई जा रही योजना में ग्यारह छात्राओं को साईकिल वितरित की गई।
लाभार्थी बच्चियों ने इस खुशी के मौके पर शिक्षा विभाग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बालिका शिक्षा के प्रति नवाचार होना बताया है।कार्यक्रम में सहयोगी जनप्रतिनिधि एवं अध्यापक गणों ने मां सरस्वती जी की गाथा का गुणगान किया इस दौरान वार्ड पंच और विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के धन्नाराम लोहार, प्रकाश भाटी, भाकर राम बावरी,सुखाराम, मलाराम, ओमा देवी,सुनीता यादव, रजनी चारण, वीणा शर्मा, अनु बिश्नोई, अंजली पारीक, विनीता पुरोहित, सीमा खोजा,मक्का देवी राव
सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।







