
कोटा | बसंत पंचमी के पावन अवसर पर राठौर सोशल ग्रुप समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में राठौर तेली समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन खड़े गणेश जी मंदिर के पीछे स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में भव्य एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ।
सम्मेलन में समाज के अनेक वर–वधुओं का विधिवत वैवाहिक संस्कार संपन्न कराया गया। आयोजन के दौरान वर–वधुओं को उपहार भेंट किए गए तथा समाजजनों के लिए स्वरुचि भोज की व्यवस्था की गई। वर–वधुओं को आशीर्वाद देने हेतु कार्यक्रम में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला एवं भाजपा विधायक श्री संदीप शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सम्मेलन को व्यापक एवं सफल बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा कोटा संभाग भर में राठौर तेली समाज के परिवारों से संपर्क कर सहभागिता सुनिश्चित की गई। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संरक्षक मुकेश राठौर, रमेश राठौर एवं नवनीत राठौर, समिति अध्यक्ष अनिल इंदौरा, कोषाध्यक्ष सक्षम साहू, महामंत्री चेतन राठौर तथा कोर कमेटी व मंडल सदस्यों—महावीर जी राठौर (डीसीएम), लक्ष्मण जी राठौर (रामचंद्रपुरा छावनी), चंद्रशेखर साहू (श्रीनाथपुरम), संजय राठौर, हितेंद्र राठौर, ओम जी साहू, महेश राठौर (बूरनखेड़ी वाले)** सहित अनेक समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे गणेश स्थापना, 10 बजे निकासी तोरण, 11 बजे अतिथि व भामाशाह सम्मान, दोपहर 2 बजे मंडप एवं पाणिग्रहण संस्कार, 3 बजे वर–वधुओं को आशीर्वाद समारोह के साथ हुई। कार्यक्रम का समापन सायं 5 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ किया गया।
यह जानकारी श्री रामावतार राठौर, प्रेस रिपोर्टर कोटा संभाग (राजस्थान) द्वारा दी गई।







