
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बहादुरपुर विकास खण्ड का नगरहा ग्राम पंचायत एक बड़े घोटाले को लेकर सुर्खियों में आ गया है।।
बहादुरपुर बस्ती ।। मनरेगा योजना के तहत मजदूरों की हाजिरी दिखाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। मस्टररोल में करीब 60 मजदूरों का नाम दर्ज किया गया है, लेकिन असलियत में तस्वीरों का खेल चल रहा है। हर पन्ने पर एक ही फोटो को बार-बार चिपकाकर मजदूरों की मौजूदगी दिखाने का नाटक किया गया है। यह घोटाला केवल कागज़ों पर मजदूरों की संख्या बढ़ाने और फर्जी भुगतान कराने के लिए रचा गया है। ग्रामीण बताते हैं कि कई मजदूरों को वास्तविक रूप से काम पर बुलाया ही नहीं गया। मजदूरों के नाम और फोटो का फर्जी इस्तेमाल कर उनका हक मारा जा रहा है। ग्रामीण चर्चा तो कर रहे हैं, लेकिन प्रधान और तंत्र के दबाव में खुलकर सामने आने से बच रहे हैं। मनरेगा योजना गरीब मजदूरों की रोज़ी-रोटी का सहारा है, लेकिन यहां भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है।
एक ही फोटो की कॉपी-पेस्ट से पूरा मस्टररोल भरा गया, जो भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत है। नगरहा का यह मामला अब पूरे बहादुरपुर विकास खण्ड में चर्चा और सवालों का बड़ा विषय बन चुका है।