A2Z सभी खबर सभी जिले की

बाउंसर रख रोब दिखाने वाले प्राइवेट बाउंसर रखने से पहले डीएम गाजियाबाद की इस चिट्ठी को ले पढ़।

प्राइवेट बाउंसर रखने वाले हो जाएं सावधान।

गाजियाबाद/ उत्तर प्रदेश

बाउंसर रख रोब दिखाने वाले प्राइवेट बाउंसर रखने से पहले डीएम गाजियाबाद की इस चिट्ठी को ले पढ़।

यह आदेश बहुत अच्छा है जिलाधिकारी का लगातार शिकायत मिलने पर आदेश हुआ जारी

गाजियाबाद के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने आरडब्ल्यूए, एओए, डेवलपर्स और निजी संस्थाओं द्वारा रखे जा रहे सेक्योरिटी गार्ड व बाउंसरों के गलत व्यवहार पर सख्त रुख अपनाया है।

 DM ने जारी की अपील व सलाहकारी (Advisory)

जनता दर्शन के दौरान लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई सोसायटियों और निजी जगहों पर बाउंसर व सुरक्षा कर्मी डराने-धमकाने, बदसलूकी करने और भय का माहौल बनाने में लिप्त हैं।

 DM की चेतावनी:

किसी भी सुरक्षा गार्ड/बाउंसर का व्यवहार असम्मानजनक पाया गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गार्ड/बाउंसर की ड्रेस शालीन हो, ऐसी न हो कि लोग उन्हें पुलिस या सैन्य बल का सदस्य समझ बैठें।

आरडब्ल्यूए/एओए/डेवलपर्स अपने गार्डों को सम्मानजनक व्यवहार का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से दें। स्पष्ट निर्देश:

जनसामान्य के प्रति डराने-धमकाने वाला रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं।

जिले में हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान DM की

Back to top button
error: Content is protected !!