
इटावा- बकेवर थाना क्षेत्र के नारायण कोल्ड स्टोर बिजौली पर बड़ा सड़क हादसा
जिसमें स्कूटी पर सवार दो लोगों की हुई मृत्यु इसमें एक युवक और एक युवती है युवती दिबियापुर की बताई जा रही है बिजौली के पास नारायण कोल्ड स्टोर के समीप हाईवे के किनारे खड़े एक व्यक्ति और एक लड़के एक लड़की की स्कूटी को स्कार्पियो ने टक्कर मारी टक्कर लगने के बाद स्कॉर्पियो खेत में जा पलटी हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए स्कॉर्पियो में सवार तीन व्यक्ति सकुशल निकाले गए स्कूटी पर सवार तीन लोगों में एक लड़का और एक लड़की की घटना स्थल पर ही मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क के किनारे छाया में ख
ड़े स्कूटी सवार को स्कार्पियो ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे लड़का और लड़की की घटना स्थल पर मौत की खबर मृतक युवती दिबियापुर की बताई जा रही है जबकि लड़का फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा का बताया गया है स्कॉर्पियो पश्चिम बंगाल की है जिसमें तीन लोग सवार थे
संवाददाता- राघवेंद्र सिंह
बिजौली के पास भीषण सड़क हादसे में युवक युवती की मौत








