उत्तर प्रदेशबस्ती

बिना कार्य कराए लाखों रुपए का मनरेगा के नाम पर किया जा रहा गबन

✍️अजीत मिश्रा(खोजी )✍️

।। गौर ब्लाक के ग्राम पंचायत एकटेकवा के प्रधान भ्रष्टाचार करने में निकले माहिर।।

⭐फोटो से फोटो खींचकर लगाते हैं फर्जी अटेंडेंस धरातल से मनरेगा मजदूर नदारद।

⭐बिना कार्य कराए लाखों रुपए का मनरेगा के नाम पर किया जा रहा गबन।

बस्ती-उत्तर प्रदेश

बस्ती, जनपद के गौर विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी भ्रष्टाचार में चर्चित हो रहे मनरेगा योजना में फर्जी हाजिरी लगाने में सक्षम गौर ब्लाक के प्रधान और सचिव प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर ब्लांक के ग्राम पंचायत एकटेकवा में मनरेगा के नाम पर बिना कार्य कराए 45 मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन फर्जी अटेंडेंस लगाई जा रही है,जहां एक तरफ सीडीओ के सख्त निर्देश है कि अगर फर्जी तरीके से कहीं पर भी काम करते हुए औचक निरीक्षण में पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उसके बाद भी सीडीओ बस्ती का नहीं है डर,धरातल पर नहीं,पाताल मे लगाई जा रही है फर्जी 45 मजदूरों का अटेंडेंस,प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत एकटेकवा में जम कर रहें भ्रष्टाचार। जांच नही निरीक्षण के नाम पर हवा हवाई ऑनलाइन हाजरी में मजदूरों के हाथ ना ही फावड़ा और ना ही मिट्टी धुलाई के सामान हाथों में उपलब्ध।

नंदलाल के खेत से सूर्य नारायण के खेत तक बांध निर्माण कार्य,गौर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकटेकवा गांव में भ्रष्टाचार ही भष्टाचार जांच नही विकास कार्यों की जांच यदि हो जाए तो गमन के आरोप में प्रधान व सचिव के खिलाफ हो सकता है मुकदमा तथा रिकवरी के आदेश।

Back to top button
error: Content is protected !!