A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

बिलाईगढ़ पुलिस और एसबीआई बैंक का साइबर सतर्कता रथ–लोगों मे बड़ी जागरूकता

 वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 02 सितंबर 2025/बिलाईगढ़ // पुलिस और एसबीआई बैंक के संयुक्त तत्वावधान में मिशन पहल के तहत साइबर जागरूकता रथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रथ में लगी डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से वीडियो दिखाकर तथा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों और सतर्कता के बारे में जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे, उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा एवं अनु.अधि. पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी शिवकुमार धारी के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ पुलिस एवं एसबीआई बैंक के संयुक्त प्रयास से यह अभियान चलाया गया।

थाना प्रभारी शिवकुमार धारी, एसबीआई बैंक मैनेजर श्री नोजल सिंह एवं बैंक स्टाफ के साथ शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को साइबर अपराध के अलग-अलग तरीकों एवं उनसे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। जागरूकता रथ को लोगों ने भारी उत्साह के साथ देखा और सराहा।

इस अवसर पर थाना स्टाफ, बैंक स्टाफ एवं शहर के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!