बिलारी के खेत में मिला महिला का सब क्षेत्र में फैली सनसनी
बिलारी,, गन्ने के के खेत में मिला महिला का सब,, परिवार वालों ने हत्या का लगाया आरोप ,,बिलारी कोतवाली के अंतर्गत ग्राम bhoormaresi में गन्ने के खेत में एक महिला का सब मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया महिला की पहचान इसी गांव की ओमवती पत्नी गोपाल कश्यप के रूप में हुई ओमवती के परिजनों ने बताया कि वह खेत पर धान की रोपाई करने के लिए नर्सरी उखाड़ने खेत पर गई थी लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आई तब परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो वह वहां नहीं थी परिजनों ने आसपास के खेतों में भी देखा तथा आवाज भी लगाई लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला इसके बाद 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर आकर परिजनों तथा ग्रामीणों के साथ में महिला को ढूंढने में मदद की रात्रि लगभग 1:30 बजे महिला का सब एक-एक के खेत में पड़ा मिला परिजनों ने सब की पहचान ओमवती के रूप में की मौके पर पुलिस प्रशासन भारी संख्या में पहुंचा तथा सब को पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों ने महिला की हत्या कर सब को खेत में फेंकने का आरोप लगाया है साथ ही साथ परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी महिला की उम्र लगभग 55 वर्ष है तथा महिला के 7 बच्चे हैं चार लड़की तथा तीन लड़के