
बिल्सी नगर की खाद बीज की दुकान को चोरों ने नकव लगाकर चोरी करने का किया प्रयास
पड़ोसी दुकानदार के भनक सुनते ही चोर मौके से फरार
चोर चोरी करने में रहे नाकाम
बिल्सी (बदायूं)। नगर के शाहाबाद बिसौली –कछला हाईवे स्थित शेखपुर चौराहा के निकट रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात चोरों ने एक प्रतिष्ठित खाद की दुकान में नकब (कूमिल) लगाकर चोरी का असफल प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते पड़ोसी की सतर्कता और दुकानदार की तत्परता से चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, जैन खाद भंडार के स्वामी अनूप जैन की दुकान को निशाना बनाते हुए चोर रात करीब 8:30 बजे पड़ोस की दुकान के रास्ते छत पर चढ़े। इसके बाद उन्होंने जीने की छत से ईंटें निकालकर बड़ा कूमिल बना लिया। इसी दौरान बराबर में रहने वाले गोपाल के पिता को पड़ोस की दुकान के भीतर से खटखट और ईंट गिरने की आवाजें सुनाई दीं। अनहोनी की आशंका होते ही उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दुकान स्वामी को दी।
सूचना मिलते ही अनूप जैन आनन-फानन में दुकान पर पहुंचे और शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया। भीड़ बढ़ती देख चोर छत के रास्ते दूसरी छत से नीचे कूदकर भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
दुकान स्वामी ने बताया कि करीब ढाई वर्ष पूर्व भी इसी दुकान में मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना हो चुकी है। लगातार हो रही चोरी की कोशिशों से व्यापारी वर्ग में रोष है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाए जाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
जिला संवाददाता विवेक चौहान








