
श्री बंशीधर नगर प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब भट्ठी पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राईक की है। बीडीओ रौशन कुमार ने अलकर के घाघरा जंगल में अवैध रूप से चल रही महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने सैकड़ों लीटर तैयार अवैध महुआ शराब और ड्रम में रखे गए महुआ को नष्ट कर दिया।
इसकी पुष्टि बीडीओ रौशन कुमार ने की है।

जानकारी के अनुसार बीडीओ श्री कुमार भोजपुर पंचायत के अलकर में बीएलओ से निर्वाचन से जुड़े मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करने गए थे, इसी दौरान ग्रामीणों से क्षेत्र में अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालित होने संबंधी मिली गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने अलकर के घाघरा जंगल में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में तैयार महुआ शराब और चुलाने के लिये तैयार किये जा रहे महुआ को नष्ट कर दिया। उन्होंने भट्ठी और शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया। बीडीओ रौशन कुमार ने बताया कि लगभग 19 ड्रम महुआ शराब को नष्ट किया है।







