
12 जुलाई को बौद्ध समाज के वरिष्ठ जनो का एक जत्था लगभग 400 महिला पुरुष बौद्ध गया (बिहार) के लिए शिप्रा एक्सप्रेस से रवाना हुआ
वरिष्ट कॉंग्रेस नेता दिलीप राजपाल जी युवा नेता राहुल निहोरे जगदीश जामलेकर बाबूलाल जिनवाल मुख्य रूप से इन्हे रवाना करने स्टेशन आये
सभी समाज जन को सकुशल ट्रेन मे बैठाने के पश्चात पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल जी द्वारा हरी झड़ी दिखाकर इन्हे रवाना किया साथ मे राहुल निहोरे जी दिनेश सुद्रास वंदना जी जगदीश जामलेकर आदि वरिष्ठ जन उपस्थित हुए





