पैरा ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाने वाले भारतपुर होनहार खिलाड़ी रुद्रांश खंडेलवाल भारत सरकार के युवा, खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड के लिए चयनित होने पर भरतपुर वालो में खुशी लहर है। इसी के उपल्क्ष रुद्रांश खंडेलवाल का जोर दार स्वागत किया।
स्वागत में मुख्य अतिथि शामिल रहे जैसे,जिला ओलपिक संघ सचिव मलखंभ , फेड रेसन पूर्व अध्यक्ष डॉ रमेश इंदौलिया ने रुद्रांश खंडेलवाल के मूल निवास पर जा कर सुवागत किया। रुद्रांश खंडेलवाल ने अपने भरतपुर का ही नहीं पूरे भारत वर्ष का नाम रोशन किया है।